सुकमा : तिम्मापुरम टेकलगुड़ा के पास 23 जून को हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस ब्लास्ट...
- Advertisement -
![]()
सुकमा : तिम्मापुरम टेकलगुड़ा के पास 23 जून को हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस ब्लास्ट में कोबरा 201 वाहिनी के दो जवान शहीद हो गए थे।
जिला बल, सीआरपीएफ 150, और कोबरा 201 बटालियन की संयुक्त टीम ने इस महत्वपूर्ण सफलता को हासिल किया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि इस अभियान में नक्सलियों की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान और उनके नेटवर्क को उजागर करने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
इस गिरफ्तारी से न केवल नक्सली गतिविधियों पर काबू पाया जा सकेगा, बल्कि सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ेगा। पुलिस और सुरक्षा बलों की यह संयुक्त सफलता नक्सल विरोधी अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments