Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पुलिस की बड़ी सफलता: शेयर मार्केट में ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख की सामग्री जप्त

यह भी पढ़ें -

कोण्डागांव (फागू यादव) : थाना कोण्डागांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के लालच में लोगों को ठगने वाले चार ...

कोण्डागांव (फागू यादव) : थाना कोण्डागांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के लालच में लोगों को ठगने वाले चार सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये की कीमती सामग्री भी बरामद की है।



मामले का संक्षिप्त विवरण

कोण्डागांव निवासी यतिन्द्र पाटेल ने थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोग शेयर मार्केट में लाभ दिलाने का वादा कर फर्जी डिमेट अकाउंट खुलवाकर उससे 18,56,899 रुपये की ठगी की। इस पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34 भादवि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।


पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार, और सायबर सेल प्रभारी डीएसपी सतीष भार्गव के मार्गदर्शन में सायबर सेल की मदद से सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया।


थाना कोण्डागांव और सायबर सेल की दो टीमों ने गुना, होसंगाबाद, भोपाल और आसपास के इलाकों में तीन दिनों तक रेकी की। जानकारी मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म स्वीकार किया।


गिरफ्तार आरोपी

1. सौरभ काबरे (25 वर्ष), हरदा बायपास, होसंगाबाद, म.प्र.

2. नितेश वर्मा (24 वर्ष), बागमुगलिया, भोपाल, म.प्र.

3. कुलदीप शिलावट (27 वर्ष), आकृति एक्वासिही, भोपाल, म.प्र.

4. उदीत शिलावट (30 वर्ष), आकृति एक्वासिही, भोपाल, म.प्र.



जप्त सामग्री

1. स्कूटी - 1 नग

2. एचपी कंपनी का लैपटॉप - 2 नग

3. आईफोन - 2 नग

4. विवो कंपनी का मोबाइल - 1 नग

5. आईटेल कंपनी के मोबाइल - 10 नग

6. सैमसंग कंपनी का मोबाइल - 2 नग

7. वनप्लस कंपनी का मोबाइल - 3 नग

8. एमआई कंपनी का मोबाइल - 1 नग

9. नोकिया मोबाइल - 2 नग

10. विभिन्न खातों के डेबिट कार्ड - 8 नग


जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।


इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक गुलाब टण्डन, प्रधान आरक्षक देवार्चन सिदार, आरक्षक छेदीलाल नेताम, आरक्षक प्रभुराम नेताम, और सायबर सेल कोण्डागांव के प्रधान आरक्षक लुमन भण्डारी, आरक्षक बिजू यादव का विशेष योगदान रहा।


इस सफलता के साथ पुलिस ने सायबर अपराधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों पर नकेल कसी जा सकेगी।

No comments