नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं कौशल विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले क...
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं कौशल विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियानों में सहायता के लिए 150 नई मोटरसाइकिलें प्रदान की। उन्होंने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को बाइक की चाबियाँ सौंपते हुए डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को यह सौगात दी। इस अवसर पर मंत्री कश्यप ने जवानों से संवाद किया और उनके हालचाल पूछे।
मंत्री कश्यप ने जवानों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा, "ये मोटरसाइकिलें नक्सल ऑपरेशन में जवानों की कार्यक्षमता को और भी सुदृढ़ करेंगी और सुरक्षा अभियानों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को और भी प्रभावी बनाएंगी।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार हमेशा जवानों के कल्याण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और यह वितरण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, नारायणपुर कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, और डीएफओ सच्चिदानंद के. सहित जिले के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे जवानों के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन बताया।
जवानों के उत्साह को बढ़ाते हुए मंत्री कश्यप ने उन्हें नक्सल विरोधी अभियानों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि ये बाइकें उनके अभियानों में मील का पत्थर साबित होंगी।


 
  
 
  
 
  
 
  

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments