जगदलपुर : ब्लॉक तोकापाल के ग्राम पंचायत छापर भानपुरी में पिछले पांच वर्षों से ईसाई धर्म अपनाने वाले एक परिवार ने पुनः हिंदू धर्म में प्रवे...
जगदलपुर : ब्लॉक तोकापाल के ग्राम पंचायत छापर भानपुरी में पिछले पांच वर्षों से ईसाई धर्म अपनाने वाले एक परिवार ने पुनः हिंदू धर्म में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय सरपंच जीवनाथ मौर्य और मुन्ना कश्यप के प्रयासों से संभव हो सका।
ग्राम पंचायत छापर भानपुरी के चार सदस्यों वाले इस परिवार को देवी-देवताओं की पूजा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के माध्यम से उनके मूल धर्म में वापसी करवाई गई। इस अवसर पर ग्राम के पुजारी, पटेल, कोटवार सिरहा, और अन्य स्थानीय निवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में ग्राम भानपुरी 1 के सरपंच मुन्ना कश्यप, भानपुरी 2 के सरपंच जीवनाथ मौर्य, लल्लू राम कश्यप, संतोष जैन, हेमचंद्र सोम, लक्ष्मण राणा, गणपति सोम और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामवासियों का कहना है कि इस कार्यक्रम ने धार्मिक समरसता और सामाजिक एकता को मजबूत किया है। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए सभी ग्रामीणों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसे समुदाय की एकता और सद्भावना का प्रतीक बताया।

 
  
 
  
 
  
 
  

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments