Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भगत सिंह स्कूल में आयोजित संकुल स्तरीय मेगा बैठक: नई शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श

जगदलपुर : भगत सिंह स्कूल में संकुल स्तरीय मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के बिंदुओं पर विचार-विमर्श ...

जगदलपुर : भगत सिंह स्कूल में संकुल स्तरीय मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के बिंदुओं पर विचार-विमर्श करना और उसे लागू करने की दिशा में प्रयास करना था। कार्यक्रम में कुल बारह बिंदुओं पर चर्चा की गई और सभी शिक्षकों ने क्रमवार अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।



कार्यक्रम की शुरुआत बीआरसी जगदलपुर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। पालकों को उल्लास कार्यक्रम की शपथ दिलाई गई और स्वागत तिलक व गीत के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात पालकों को नई शिक्षा नीति के तेरह बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।



कार्यक्रम के बीच में प्रचार्य महोदया श्रीमती विनीता बेंजामीन ने शिक्षा नीति के बिंदुओं को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ब्लॉक जगदलपुर के गरुण मिश्रा भी उपस्थित थे। बारिश के बावजूद पचास से पचपन पालकों की उत्साहजनक उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पालक अब शिक्षा के प्रति जागरूक हो चुके हैं।




अंत में सभी पालकों का पुष्प गुच्छ और श्री फल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस मौके पर संकुल के शिक्षक, पालक समिति के सदस्य और सीएसी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री अनिल शुक्ला ने किया, और उनके द्वारा गाये गए वंदना और प्रेरणा गीत की पालकों ने खूब प्रशंसा की। 


इस बैठक के माध्यम से पालकों और शिक्षकों के बीच शिक्षा नीति को लेकर एक सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ, जो आगे की दिशा में कारगर सिद्ध होगा।

No comments