जगदलपुर : डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। यह द...
जगदलपुर : डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है, जिसने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज शंकर और ग्रामीण नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसमें आकाश में लहराता तिरंगा भारत की विजयगाथा को प्रदर्शित कर रहा था। इसके बाद, राष्ट्रगान "जन गण मन" की धुन पर सभी ने तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति के जयकारे लगाए।
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गाँव में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली गई। "भारत माता की जय" के नारों से गूंजती इस प्रभात फेरी ने गाँव के लोगों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
विद्यालय में परेड और मार्चपास्ट का आयोजन हुआ, जिसमें चार हाउस - दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद और विरजानंद के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन सभी समूहों ने खेल शिक्षिका सुश्री विजय लक्ष्मी साहू के निर्देशन में तिरंगे को सलामी देते हुए मार्चपास्ट किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्री राजेश यादव और श्री देवसिंह नेताम द्वारा की गई, जिसमें देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्राथमिक स्तर पर "इंडिया वाले" गीत पर बच्चों ने नृत्य किया, वहीं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने बस्तर के पारंपरिक नृत्य "सेवा जोहार" की शानदार प्रस्तुति दी। उच्च स्तर पर "आरंभ है प्रचंड" और "आयो रे शुभ दिन आयो" जैसे गीतों पर भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
प्राचार्य श्री मनोज शंकर ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और विद्यार्थियों को देश की आजादी की महत्ता बताई। इस दौरान शिक्षिका श्रीमती श्रेजल विष्णु और अन्य शिक्षकों ने भी अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के समापन पर संगीत शिक्षक श्री कृष्णकांत बर्मन के निर्देशन में "सारे जहां से अच्छा" का समूह गान प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे विद्यालय को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। शिक्षिका सुश्री कृति रथ ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, शिक्षक, पालकगण और गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।
No comments