Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

फेक कॉल स्कैम: भाजपा विधायक से मंत्री पद दिलाने पैसे मांगने वाले आरोपी की हुई गिरफ्तारी

बैतूल: आमला के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को एक फेक कॉल के माध्यम से पैसे मांगने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार किया गया ह...

बैतूल: आमला के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को एक फेक कॉल के माध्यम से पैसे मांगने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। विधायक पंडाग्रे ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इसकी जानकारी पार्टी दफ्तर को दी और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना में साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई, जिसने कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की और आरोपी को कानपुर से पकड़ कर बैतूल लाया।



विधायक ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बताते हुए उनसे संपर्क किया और दिल्ली में बैठक के नाम पर सवा लाख रुपये की मांग की। पंडाग्रे ने फेक कॉल की पहचान करने के बाद दिल्ली में पार्टी कार्यालय को सूचित किया और मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी नीरज सिंह राठौर, जो जालौन, उत्तर प्रदेश का निवासी है, पहले भी इस तरह के मामलों में राजस्थान में पकड़ा गया था।


एसडीओपी शालिनी परस्ते ने जानकारी दी कि 4 अगस्त को विधायक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें नीरज द्वारा बार-बार कॉल कर पैसे की मांग की जा रही थी। आरोपी ने एक क्यूआर कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी की पहचान हुई और उसे कानपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने विधायक से पैसे मांगने का जुर्म स्वीकार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और संबंधित सिम कार्ड भी जब्त किया गया है।


गंज पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह के खिलाफ धारा 308(2)BNS 2023, 66(D) IT ACT के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद विधायक ने अन्य साथियों को भी ऐसे फेक कॉल्स से सतर्क रहने की सलाह दी है। 


यह घटना राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे नए प्रकार के धोखाधड़ी प्रयासों को उजागर करती है। पुलिस और साइबर सुरक्षा एजेंसियों को इस प्रकार की घटनाओं के प्रति सतर्क रहकर कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

No comments