जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने हत्या के एक पुराने मामले में गवाही देने के कारण अपनी भाभी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई के तह...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने हत्या के एक पुराने मामले में गवाही देने के कारण अपनी भाभी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बस्तर पुलिस की अपराध के विरुद्ध सक्रिय अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
आरोपी, राज नाग, उम्र 45 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, जगदलपुर, वर्ष 2014 में अपने भाई राजू नाग की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था। इस मामले में प्रार्थी की पत्नी कमलावती की गवाही के आधार पर आरोपी को दस साल की सजा हुई थी। वह वर्ष 2023 में जेल से रिहा हुआ था और उसने अपनी भाभी के खिलाफ द्वेष की भावना रखी थी।
6 अगस्त 2024 की रात लगभग 9 बजे, आरोपी राज नाग ने प्रार्थी के घर पहुंचकर कमलावती पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में कमलावती गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बोधघाट थाने में तुरंत अपराध दर्ज कर लिया गया और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल एक टीम गठित की गई।
अपराधी घटना के बाद से फरार हो गया था, लेकिन बस्तर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज दो घंटे के भीतर आरोपी को गंगामुंडा तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी भाभी पर गवाही देने के बदले की भावना से हमला किया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे धारा 109, 296, 115(2), और 351(2) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
• पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक कांतो पानी, प्रधान आरक्षक प्रकाश मनहर, और आरक्षक भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, तथा प्रकाश नायक शामिल हैं। बस्तर पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है कि अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बस्तर पुलिस के इस प्रकार के सतत प्रयासों से क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल रही है। अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रमाण है।
No comments