Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय को लिखा पत्र, पुलिस लाठीचार्ज पर जताई आपत्ति

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिख...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। बघेल ने इस घटना को लेकर गहरी आपत्ति जताई है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 



भूपेश बघेल ने पत्र में बताया कि 27 अगस्त को भिलाई-तीन थाने के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था, लेकिन पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है और इसे लेकर वे बेहद चिंतित हैं। 


उन्होंने आगे बताया कि 24 अगस्त को बजरंग दल से जुड़े कुछ युवाओं ने उनके काफिले को रोककर सुरक्षाकर्मियों के साथ झूमाझटकी की थी। इस घटना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 27 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया, जिसके संबंध में पुलिस को पहले ही सूचित किया जा चुका था। 


शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार :

बघेल ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना संविधान द्वारा प्रदत्त एक मौलिक अधिकार है और इसे दबाने का कोई भी प्रयास लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लाठीचार्ज का आदेश कानूनी तौर पर दिया गया था या नहीं। 


उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक रूप से मामले दर्ज किए। उन्होंने इसे पूरी तरह से विधि विरुद्ध करार दिया।


दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग :

पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री से इस घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने का भी आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। 


यह मामला राज्य में राजनीतिक गरमा-गरमी का कारण बनता जा रहा है और आने वाले दिनों में इस पर और भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

No comments