कोण्डागांव (फागू यादव) : फरसगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्य...
कोण्डागांव (फागू यादव) : फरसगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही के दौरान 121.650 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फरसगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रही एक सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 को फरसगांव रांधना रोड पर रोकने के लिए नाकेबंदी की। तलाशी के दौरान बोलेरो पीकप के पीछे डाले में छिपा कर रखे गए तीन प्लास्टिक की बोरियों में 20 पैकेट गांजा पाया गया।
पुलिस ने आरोपी नबजीत उर्फ नबो सरकार (26 वर्ष), निवासी सिलाटी, पोस्ट बेनोरा, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12 लाख रुपये मूल्य का गांजा, 6 लाख रुपये मूल्य की बोलेरो पीकप और एक विवो मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित राशि 18 लाख 5 हजार रुपये है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेश साहू और उनकी टीम में शामिल सउनि पितार्बर कठार, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, अजय मरकाम, संतोष एक्का, रतिराम मण्डावी, और सदेश शोरी ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फरसगांव पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है और यह मामला क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने वाला साबित हुआ है।
No comments