Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नगर निगम जगदलपुर राष्ट्र व्यापी स्वच्छता अभियान को ले गंभीरता से अन्यथा इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नहीं मिलेगा उचित स्थान: रोहन कुमार

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : भारत को स्वच्छ बनाने केंद्र सरकार के नेतृत्व में राष्ट्र स्तर पर मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान छेड़ रखा है। शहर के समाज सेवी रोहन ...

जगदलपुर: भारत को स्वच्छ बनाने केंद्र सरकार के नेतृत्व में राष्ट्र स्तर पर मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान छेड़ रखा है। शहर के समाज सेवी रोहन कुमार ने बताया कि कुछ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो की इस अभियान रुचि नहीं है, जिस कारण आज भी जगदलपुर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में उचित स्थान पर नहीं पहुँच पाया है। 



इसी तरह अगर आगे भी स्वच्छता अभियान को ध्यान नहीं दिया गया तो ना शहर साफ हो पायेगा और ना ही जगदलपुर स्वच्छता सर्वेक्षण मे उचित स्थान बना पायेगा l स्वच्छता अभियान की पोल तो दलपत सागर, गंगामुंडा तालाब, सहित शहर की छोटी बड़ी नालियों ने पहले ही खोल दी है l नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कंगोली और पल्लीगाँव के रहवासी स्थानो के समीप में शहर के कचरे खुले जगह पर लगातार जन विरोध के बावजूद फेंका जा रहा हैं,इस कचरे में खाना दूंढते गोवंश और श्वान सड़े गले खाद्य पदार्थो के साथ प्लास्टिक भी खा रहे हैl जिससे हमारे गौ वंश की जान जा रही है । साथ ही कचरे से दुर्गंध फैलने के साथ बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है l मक्खियों और मच्छरों का प्रजनन हो रहा है और प्रतिदिन मलेरिया,डेंगू,जापानी एलिफेंटेसिस फैलने का खतरा भी बढ़ गया है । जल्द इस पर काबू नहीं पाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब शहर मे यह बीमारिया विकराल रूप ले लेगी l

No comments