रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नई तैनाती की गई है, जिसमें 24 उप पुलिस अधीक्षकों को नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है। यह तैनात...
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नई तैनाती की गई है, जिसमें 24 उप पुलिस अधीक्षकों को नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है। यह तैनाती परिवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद की गई है, जिससे पुलिस विभाग को मजबूती मिलेगी।
इन अधिकारियों को बस्तर जिले में तैनात किया गया है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है, जिससे नक्सल प्रभावित जिलों में फोर्स अफसर की कमी से राहत मिलेगी।
इस तैनाती से नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस विभाग को भी इन नए अधिकारियों की तैनाती से मजबूती मिलेगी। कुछ प्रमुख पदस्थापनाओं में प्रवीण भारती को एसडीओपी भानपुरी बनाया गया है, सुश्री सुसंता लकड़ा को उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जिला बस्तर में तैनात किया गया है, संगम राम को उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जिला जगदलपुर में भेजा गया है, और विशाल गर्ग को उप पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना शाखा जिला बीजापुर में तैनात किया गया है।
सूची :
No comments