जगदलपुर पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए साधुओं के भेष में ठगी करने वाले एक गिरोह को महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में ...
जगदलपुर पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए साधुओं के भेष में ठगी करने वाले एक गिरोह को महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कुल 6 आरोपियों को पकड़ा गया है, जो सभी मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के रहने वाले हैं।
• घटना का विवरण :
प्रार्थी अरुण कुमार वर्मा, निवासी विवेकानंद वार्ड, ने 3 अगस्त 2024 को पुलिस को सूचना दी कि कुछ अज्ञात साधुओं ने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनकी 8 ग्राम सोने की चेन, जिसकी कीमत 60,000 रुपये है, लेकर भाग गए। यह घटना सुबह 11:45 बजे हाटकचौरा बयापारा के मेकेनिक कार्यालय, जगदलपुर में घटित हुई।
• पुलिस की त्वरित कार्रवाई :
जगदलपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य डाटा की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी मारुति ईको सफेद रंग की गाड़ी (नंबर MP 09 DC 5527) में भागे थे। पुलिस ने आंध्र प्रदेश के नंदीगामा जिला, कृष्णा से आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से आरोपियों को धर दबोचा।
• गिरफ्तार आरोपी :
1. सोहन नाथ (20 वर्ष) - निवासी ग्राम उन, इन्द्रा कालोनी नदीपारा, थाना उन, जिला खरगौन (म.प्र.)
2. शंकर नाथ (19 वर्ष) - निवासी ग्राम कसरावत, थाना कसरावत, जिला खरगौन (म.प्र.)
3. सुरेश नाथ (42 वर्ष) - निवासी ग्राम उन, इन्द्रा कालोनी नदीपारा, थाना उन, जिला खरगौन (म.प्र.), जिनके खिलाफ देशभर में 25 से अधिक अपराध दर्ज हैं।
4. विक्की नाथ (24 वर्ष) - निवासी ग्राम कसरावत, वार्ड क्रमांक 04, थाना कसरावत, जिला खरगौन (म.प्र.)
5. बालू कोर (60 वर्ष) - जाति भिलाले, निवासी बाजूडपुरा बिटेर पंचायत, थाना बल्लकवाडा, जिला खरगौन (म.प्र.)
6. हेमू नाग (40 वर्ष) - निवासी कसरावत, वार्ड क्रमांक 04, थाना कसरावत, जिला खरगौन (म.प्र.)
• आरोपियों की स्वीकारोक्ति और बरामदगी :
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी सुरेश नाथ पर पहले से ही देश भर में 25 से अधिक अपराध दर्ज हैं, जिससे पुलिस को इस गिरोह के संगठित होने का संदेह है।
• पुलिस की प्रशंसा :
इस त्वरित कार्रवाई के लिए जगदलपुर पुलिस की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उनकी सतर्कता और दक्षता के लिए बधाई दी है और जनता से अपील की है कि वे इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
इस घटना से स्पष्ट होता है कि अपराधी चाहे जितनी भी चालाकी से काम करें, कानून के हाथ लंबे होते हैं और पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सहयोग से अपराधियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जा सकता है।
No comments