Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यूक्रेन यात्रा: संघर्ष समाधान पर जोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की राजधानी वारसॉ में दो दिवसीय...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की राजधानी वारसॉ में दो दिवसीय यात्रा की। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा की है। 



प्रधानमंत्री मोदी 10 घंटे की ट्रेन यात्रा कर कीव पहुंचे, जहां वे सात घंटे बिताएंगे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करना था, जिसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।


प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 1991 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की, जिससे उनका हौसला बढ़ा।


प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन संकट पर वैश्विक चिंताएं बढ़ी हुई हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को संघर्ष समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उनके इस कदम से भारत की वैश्विक कूटनीति में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है।

No comments