Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले का आरोप, महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर : संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 की कुछ महिलाओं ने कल नगर निगम कार्यालय में पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गंभीर समस्याएं सामने रख...

जगदलपुर : संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 की कुछ महिलाओं ने कल नगर निगम कार्यालय में पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गंभीर समस्याएं सामने रखीं। इन महिलाओं का आरोप है कि सन 2020 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर दिलाने के नाम पर कांग्रेस की पार्षद कोमल सेना ने प्रत्येक परिवार से 25,000 रुपये की रकम ली थी। चार साल बीत जाने के बावजूद न उन्हें आवास मिला और न ही पैसे लौटाए गए हैं। 



प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत बोधघाट थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उन्हें कोई न्याय नहीं मिल सका है। न्याय की गुहार लगाते हुए महिलाओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते उन्हें घर से वंचित रखा गया है, जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई है।


प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में पार्षद के खिलाफ लिखे पर्चे भी पकड़े हुए थे, जिन पर लिखा था, "25 हजार गबन करने वाली पार्षद कोमल सेना से पैसा वापस दो।" यह प्रदर्शन तब हुआ जब महिलाओं ने देखा कि प्रशासन और पुलिस दोनों ही उनकी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।


नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे और बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगी।


इस मामले से स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं प्रभावित परिवारों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है। अब यह देखना बाकी है कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

No comments