Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

BREAKING NEWS: सुकमा कोन्टा नेशनल हाइवे पर भारी जाम, बारिश से नाले का पानी पुल पर बहा

सुकमा (सागर कश्यप): लगातार बारिश के चलते सुकमा के कोन्टा नेशनल हाइवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाध...

सुकमा (सागर कश्यप): लगातार बारिश के चलते सुकमा के कोन्टा नेशनल हाइवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नाले का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है, जिससे इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लग गई हैं।



बिरला के पास स्थित इस पुल पर नाले का पानी बढ़ने से हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। 


स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते समस्या का समाधान करने में मुश्किलें आ रही हैं। क्षेत्रीय लोगों और यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। 


इलाके में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन बारिश के न रुकने से स्थिति और गंभीर हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इस स्थिति को लेकर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।

No comments