Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चपका पंचायत के ग्रामीणों ने लगाए सरपंच पर गंभीर आरोप, विकास कार्यों में अनदेखी से ग्रामीण आक्रोशित

जगदलपुर : जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चपका में ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का ...

जगदलपुर : जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चपका में ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सरपंच ने गांव में विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके परिणामस्वरूप गांव के अधिकांश मोहल्लों की सड़कों की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है। बारिश के समय में इन सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो जाता है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।



इसके अलावा, गांव की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि पंचायत द्वारा प्रत्येक घर से सौ रुपए की राशि वसूल की जाती है, फिर भी लंबे समय से पानी की आपूर्ति बंद है। इस कारण ग्रामीणों को पीने के पानी और अन्य घरेलू कामों के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है।


गांव में स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम में स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गई हैं, लेकिन उन्हें अब तक लगाया नहीं गया है। जहां कहीं लाइट्स लगी हुई हैं, वे केवल विशेष कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों को दिखाने के लिए ही जलती हैं, जिससे आम लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।


स्थानीय युवा भी पंचायत के कार्यों से नाराज हैं। उनका कहना है कि पिछले पांच वर्षों से वे गणेश प्रतिमा की स्थापना करते आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पंचायत से एक कक्ष की मांग की थी, लेकिन उनकी यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई है। युवाओं का आरोप है कि पंचायत उनकी आवश्यकताओं को लगातार नजरअंदाज कर रही है।


जब हमारी टीम ने सरपंच का पक्ष जानने के लिए उनके घर का रुख किया, तो हमें वहां सरपंच की अनुपस्थिति की जानकारी दी गई। घर के लोगों से जब सरपंच का संपर्क नंबर मांगा गया, तो उन्होंने नंबर उपलब्ध न होने की बात कही। इस तरह का रवैया भी ग्रामीणों के संदेह को और गहरा करता है।


ग्राम पंचायत चपका के ग्रामीणों की समस्याएं और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति उनके आक्रोश को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि गांव में प्रशासनिक स्तर पर गंभीर सुधार की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पंचायत की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments