जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर र...
जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 190 पेटी गोवा व्हिस्की शराब जब्त की, जिसकी बाजार में कुल कीमत ₹12,82,500 बताई जा रही है। साथ ही आरोपी से एक पल्सर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
• पंचायत काम्प्लेक्स में छुपा रखी थी शराब :
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आसना पंचायत काम्प्लेक्स नंबर 4 में छापा मारा। यहां एक संदिग्ध व्यक्ति, रामसिंग बघेल (38 वर्ष), जो आसना नयापारा का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों दिनेश चौधरी, सानू नायक और रवि के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से गोवा व्हिस्की लाकर बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर रहा था।
• अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस की कड़ी नज़र :
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है। यह घटना अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, क्योंकि लंबे समय से मध्यप्रदेश से अवैध शराब बस्तर में खपाई जा रही थी।
इस कार्यवाही के बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
No comments