Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ओडिशा से आए चार युवक वन विभाग के हत्थे चढ़े, पैंगोलिन बेचने की कोशिश में गिरफ्तार

जगदलपुर: बस्तर जिले के करपावंड क्षेत्र में ओडिशा से आए चार युवकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। यह युवक पैंगोलिन को बेचने के लिए बस्तर मे...

जगदलपुर: बस्तर जिले के करपावंड क्षेत्र में ओडिशा से आए चार युवकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। यह युवक पैंगोलिन को बेचने के लिए बस्तर में आए थे। वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये युवक पैंगोलिन को जीवित हालत में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में हैं।

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक झोले में पैंगोलिन भी बरामद किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ओडिशा सीमा से होते हुए बस्तर आए थे और करपावंड में पैंगोलिन को बेचने की योजना बना रहे थे।


वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1972 और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने बस्तर क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया

 है।


No comments