जगदलपुर : गीता वासुदेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गंगा मुंडा तालाब की सफाई के 12 सप्ताह पूरे हो गए हैं। इस सफाई अभियान के तहत 17 सितंबर को मानन...
जगदलपुर : गीता वासुदेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गंगा मुंडा तालाब की सफाई के 12 सप्ताह पूरे हो गए हैं। इस सफाई अभियान के तहत 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई, जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस विशेष अवसर पर सोसाइटी ने गंगा मुंडा तालाब के विश्वकर्मा मंदिर के पास दो बड़े घाटों को पूरी तरह साफ किया।
इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों ने हिस्सा लिया, जिसमें वार्ड वासियों और समिति के सदस्यों ने मिलकर लगभग दो ट्रक कचरा निकाला। कचरे में प्लास्टिक की बोतलें, झिल्ली, खराब कपड़े, जलकुंभियां और खरपतवार शामिल थे। कचरा एकत्र कर उसे सड़क पर रखा गया ताकि सही ढंग से उसका निस्तारण किया जा सके।
गंगा मुंडा तालाब के आसपास रहने वाले करीब 277 लोगों ने इस सफाई अभियान में अपनी सहमति दी और सहयोग का वादा किया। इस आयोजन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जो नारी शक्ति के बढ़ते योगदान को दर्शाता है।
• समाज के सहयोग से तेजी से बढ़ रहा अभियान :
गंगा मुंडा तालाब, जो बस्तर जिले का दूसरा सबसे बड़ा तालाब है, उसे साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए सभी आसपास के पांच वार्डों के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, सोसाइटी के सदस्यों का मानना है कि इस ऐतिहासिक तालाब के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन का सहयोग बेहद जरूरी है। इसके बावजूद, समिति ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखा है।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोग स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक सजग हो सकें। सोसाइटी ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे हर रविवार सुबह 7 बजे इस सफाई अभियान में शामिल हों और गंगा मुंडा तालाब को संरक्षित रखने में अपना योगदान दें।
• प्रमुख सहभागिता :
इस सफाई अभियान में भाग लेने वालों में अजय पाल सिंह जसवाल, डी.के पाराशर, दिलीप सुंदरानी, पांडव भोल, दीपक साहू, एस.के पाल, पूनम शर्मा, पी.डी मेश्राम, प्रतीक, राजेश राव, बी.आर साहू, गोलू, रवि शर्मा, बबला यादव, राहुल, शेख फारूक, साजिद सिद्दकी, बबलू गुप्ता और मुस्ताक भाई सहित अन्य वार्ड वासी शामिल थे।
इस प्रकार गीता वासुदेव वेलफेयर सोसाइटी का यह प्रयास न केवल गंगा मुंडा तालाब को स्वच्छ रखने में सफल हो रहा है, बल्कि नागरिकों में जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
No comments