Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर में कन्या आश्रम में छात्रा की मृत्यु पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने गठित किया 9 सदस्यीय जांच दल

रायपुर  : बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम कोलावल स्थित कन्या आश्रम में 11 वर्षीय पांचवी कक्षा की छात्रा की आकस्मिक मृत्यु और नौ अन्य बच्...

रायपुर : बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम कोलावल स्थित कन्या आश्रम में 11 वर्षीय पांचवी कक्षा की छात्रा की आकस्मिक मृत्यु और नौ अन्य बच्चों के बीमार होने की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। इस गंभीर घटना के मद्देनजर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने जांच के लिए एक 9 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।



यह जांच दल पार्टी के पूर्व संभाग अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज की अध्यक्षता में गठित किया गया है। यह निर्णय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के अनुशंसा पर लिया गया, जिसे बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद ने आदेशित किया है। जांच दल को इस घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। 


जांच दल की रिपोर्ट तैयार होते ही, इसे पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर मांग की जाएगी। पार्टी ने यह भी आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की त्रासदी को टाला जा सके।

No comments