Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शालेय चुनाव परिणाम 2024-25: बैलट पेपर से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सजीव उदाहरण

जगदलपुर :  तोकापाल के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वर्ष 2024-25 के शालेय प्रतिनिधियों का चुनाव पारदर्शी ढंग से बैलट...

जगदलपुर : तोकापाल के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वर्ष 2024-25 के शालेय प्रतिनिधियों का चुनाव पारदर्शी ढंग से बैलट पेपर के माध्यम से संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में कुल 240 मतदाताओं ने भाग लिया, जो कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं थे। चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक प्रणाली से परिचित कराना और उनमें नेतृत्व गुणों का विकास करना था।




मतदान और मतगणना प्रक्रिया :

चुनाव में मतगणना की पूरी प्रक्रिया महिला कर्मचारियों द्वारा की गई, जो इस चुनाव को और अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने का महत्वपूर्ण कदम था। सभी उम्मीदवारों ने इस प्रक्रिया को बारीकी से देखा, जिससे उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गहन समझ प्राप्त हुई। मतदान का प्रतिशत 80% रहा, जो यह दर्शाता है कि विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई।



प्रतिनिधियों का चयन :

चुनाव के परिणाम में पृथ्वी नाग को हेड बॉय चुना गया, जिन्हें 152 मत प्राप्त हुए। हेड गर्ल के रूप में तृषा ठाकुर को 131 मतों से हेड गर्ल घोषित किया गया।


इसके अलावा, स्पोर्ट्स कैप्टन बालक वर्ग में श्रवण सेठिया ने 87 मत प्राप्त किए, जबकि बालिका वर्ग में सेलिना कश्यप को 100 मत मिले। कल्चरल कैप्टन बालक वर्ग में छविन्द्र कश्यप और बालिका वर्ग में कृति सोनी ने क्रमशः 148 और 140 मत प्राप्त कर जीत हासिल की।


हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव :

विद्यालय में चार हाउस (अरपा, इंद्रावती, महानदी, और शिवनाथ) बनाए गए, जिनके कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव भी इस प्रक्रिया में हुआ। अरपा हाउस में अभिषेक कश्यप और प्रेमवती मौर्य ने कैप्टन के रूप में सफलता प्राप्त की। अन्य हाउसों के कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन भी इसी प्रकार किया गया।


हाउस गणना परिणाम इस प्रकार रहे

अरपा हाउस बालक वर्ग अभिषेक कश्यप 32 योगादित्य निषाद 23। बालिका वर्ग प्रेमवती मौर्य 25 जय लक्ष्मी चालकी को 15 मत मिले।


इंद्रावती हाउस बालक वर्ग अंश वर्मा 31 मोक्ष ठाकुर 23 तथा युवराज बेलसरिया को 4 मत प्राप्त हुए। बालिका वर्ग में केसर बहादुर को 20 निकिता 18 तथा वसुंधरा ठाकुर को 15 मत प्राप्त हुए। 


महानदी हाउस बालक वर्ग थलेंद्र कक्ष को 48 तथा एनोश नाथ को 14 मत मिले। बालिका वर्ग में चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था जिसमें यूरेखा दास को 23 मत, चंद्रिका 21 मत,अंजलि को 13 मत तथा लक्ष्मी सोनी ने 6 मात्र प्राप्त हुए।


अंतिम हाउस के रूप में शिवनाथ हाउस था जिसमें बालक वर्ग में ध्रुव राज विश्वास को 23 साहिल कावड़े 17 तथा पुरुषोत्तम बघेल को 16 मार्च प्राप्त हुए। बालिक का वर्ग के में चार बालिकाएं उम्मीदवार के रूप में थी जिसमें अमिमा कश्यप को 19, कुमकुम ध्रुव को 15, प्रेरणा नेताम को 13 तथा हर्षिता ध्रुव को 10 मत प्राप्त हुए। 


चुनाव प्रक्रिया में जिम्मेदार अधिकारी :

इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में विद्यालय के प्राचार्य विधु शेखर झा और नोडल अधिकारी के रूप में उपप्राचार्य ईरम रहीम ने अपनी भूमिका निभाई। मतगणना अधिकारी और सहायक कर्मचारियों की पूरी टीम ने चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान दिया।



टेबल क्रमांक 1 मतगणना अधिकारी श्री देवी सिंह तथा सोनाक्षी मजूमदार थे। मतगणना टेबल क्रमांक 2 के मतगणना अधिकारी स्वाति लवंग तथा अर्पणा सिंह थे। कंप्यूटर तथा डाटा एंट्री प्रभारी काजल यादव तथा गणना सहायक लेसिना देवांगन थीं।


संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजीव सिंह, सरिता यादव, लता जोशी, प्रीति साइमन, अर्पणा मिगलानी, नीता शुक्ला, इंद्र राज सोनवानी, ज्योत्सना कश्यप, तनय घोष, मोहनीश पांडे, महेश सोनी तथा जयदेव बघेल की भूमिका थी।


प्राचार्य का वक्तव्य :

प्राचार्य विधु शेखर झा ने इस चुनाव प्रक्रिया को छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया। उन्होंने कहा, "यह चुनाव विद्यार्थियों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सीखने और समझने का एक बेहतरीन अवसर था। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होगा और वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।"


इस चुनाव ने विद्यार्थियों को न केवल मतदान के महत्व को समझाया बल्कि उन्हें लोकतंत्र की बारीकियों से भी अवगत कराया।

No comments