जगदलपुर : आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बाघनपाल में भाजपा मण्डल द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजि...
जगदलपुर : आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बाघनपाल में भाजपा मण्डल द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उपाध्याय जी के जीवन संघर्ष, मेहनत, और उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की और बताया कि किस प्रकार उनका जीवन आज भी भारतीय राजनीति में प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और कई नए सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व मण्डल अध्यक्ष बालसिंग ठाकुर, महामंत्री बलिराम बघेल, बुधराम बघेल, विनय मौर्य, और शिवनंदन पेगड़ का प्रमुख योगदान रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना था, बल्कि पार्टी में नए सदस्य जोड़कर संगठन को और भी मजबूत बनाना था। उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि यह दिन हमें एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांतों को फिर से अपनाने का अवसर प्रदान करता है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का भी विकास सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और जनसेवा के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आगामी कार्यों और योजनाओं पर भी चर्चा की।
No comments