सुकमा : स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आदिवासी भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम बहुत ही संवेदनशील नजर आये उन्होंने सुकमा जिले के चितलनार मे स्वास्थ्य से...
सुकमा : स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आदिवासी भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम बहुत ही संवेदनशील नजर आये उन्होंने सुकमा जिले के चितलनार मे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने एवं ग्रामीणों से मिलने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय सुकमा से 70 किलोमीटर दूर राज्य स्तर के मेडिकल जाँच टीम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी कपिल कश्यप के साथ चितलनार पहुँचे।
उल्टी दस्त से पीड़ित गाँव चितलनार पहुँच कर आदिवासी भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम ने गाँव वालों का हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से मरीजों के सम्बन्ध मे जानकारी ली सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत चितलनार गांव में उल्टी दस्त फैलने के बाद आदिवासी भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम गांव पहुंच कर उल्टी दस्त पीडितों का हालचाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से चर्चा कर मरीजों के बारे में जानकारी ली।
आदिवासी भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व से ही चितलनार मे उल्टी दस्त की शुरुआत हुई थी एवं पानी पीने से यह बीमारी फैलने की बात कही गई। चितलनार गाँव मे कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित पाए गये और कुछ लोगो की उल्टी दस्त से जान भी चली गईं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली गई है। डॉक्टरों के अनुसार उल्टी दस्त फैलने का प्रमुख कारण दूषित पानी हो सकता है। भाजपा नेता ने चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा है कि हमारी डबल इंजन की सरकार आपके हर दुख सुख मे आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ ख़डी है। स्वास्थ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सभी लोग बड़ी ही गंभीरता से जाँच और इलाज कर रहे है। भाजपा नेता ने चितलनार के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग पानी को उबाल कर पिए और साफ सुथरा भोजन करे और साथ ही मच्छरदानी लगाकर ही सोये। उन्होंने कहा है आपके हर समस्या का त्वरित निराकरण किया जायेगा। भाजपा नेता ने स्वाथ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने की बात कही।
No comments