जगदलपुर : बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पांच दिवसीय योग साधना शिविर के समापन समारोह में कहा कि "योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का महत्वपू...
जगदलपुर : बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पांच दिवसीय योग साधना शिविर के समापन समारोह में कहा कि "योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का महत्वपूर्ण साधन है।" उन्होंने इस अवसर पर भारतीय दर्शन के मूल तत्व "सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः" का उल्लेख करते हुए कहा कि योग से केवल शरीर नहीं, बल्कि आत्मा भी शुद्ध होती है, जिससे व्यक्ति सच्चे सुख की प्राप्ति कर सकता है।
श्री जलाराम मंदिर के हॉल में आयोजित इस शिविर में 170 से अधिक साधकों ने योग, प्राणायाम, योगनिद्रा और ध्यान का अभ्यास किया। महेश कश्यप ने योग के व्यापक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "योग से शरीर स्वस्थ रहता है और यह पांच तत्वों - भूमि, गगन, वायु, अग्नि, और नीर के समन्वय को समझने में मदद करता है।"
समापन समारोह में महेश कश्यप का शाल और श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया, साथ ही उन्हें योग साहित्य भेंट किया गया। शिवम् योग समिति के अध्यक्ष किशोर पारख ने बताया कि शिविर में हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया और योगाभ्यास किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में भी विशेष योग शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुंगेर आश्रम के योगाचार्य और संन्यासी भाग लेंगे।
शिवम् योग समिति और श्री जलाराम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस शिविर के दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों ने लाभकारी आसनों का अभ्यास किया। साधकों ने शिविर को अत्यंत लाभदायक बताते हुए बिहार योग प्रणाली की विशेष सराहना की। आयोजन समिति और ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों ने शिविर की सफलता में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह में आयोजक समिति व ट्रस्ट के महेंद्रकांत सांगानी, प्रमोद मोतीवाला, टोकन शर्मा, खेम यादव, प्रकाश चावड़ा, अनिल पटेल, राकेश दुबे, तरुण राठी, सुनील जैन, मुरारी रायकवार, चंद्रप्रकाश देवांगन, श्रीमती अरुणा जोबनपुत्रा, सुनीता उमरवैश्य, सुनीता शर्मा, उषा रायकवार, हरी शुक्ला, हेमंत पाटनी, रमेश उमरवैश्य, चंद्रशेखर व अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन हुआ। शिवम् योग समिति ने शिविर की सफलता में प्रत्यक्ष व परोक्ष सहयोग देने वालों के प्रति आभार प्रकट किया हैं।
No comments