जगदलपुर : बस्तर के दो प्रसिद्ध लोक कलाकार भरत गंगादित्य और शशांक ठाकुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ द्वारा वरिष्ठ लोक कलाकार सम...
जगदलपुर : बस्तर के दो प्रसिद्ध लोक कलाकार भरत गंगादित्य और शशांक ठाकुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ द्वारा वरिष्ठ लोक कलाकार सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान 29 सितंबर को अहिवारा, दुर्ग में आयोजित प्रदेश स्तरीय "पुरखा के सुरता" सम्मेलन में प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दुर्ग के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित रहे।
इस आयोजन में प्रदेश भर से लोक कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें पद्म श्री सम्मानित उषा बारले, वरिष्ठ लोक गायिका कविता वासनिक, रजनी रजक, छालीवुड के लोकप्रिय गायक सुनील सोनी और संगीतकार मनोहर जंघेल जैसी प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं।
बस्तर अंचल के इन दो वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ की बस्तर जिला इकाई और अन्य स्थानीय कलाकारों व साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां दीं। संघ के बस्तर जिला अध्यक्ष मिनेश कुमार पानीग्राही ने यह जानकारी साझा की।
भरत गंगादित्य : कला के प्रति समर्पण
भरत गंगादित्य जगदलपुर के एक प्रमुख लोक कलाकार हैं। वे आकाशवाणी जगदलपुर से स्वर परीक्षण पास कर चुके हल्बी लोकगीत गायक हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कई नुक्कड़ नाटकों का लेखन और निर्देशन किया है। भरत गंगादित्य बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में लोकगीत संकाय प्रमुख के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं, और अपनी कला का प्रदर्शन विभिन्न मंचों पर लगातार करते आ रहे हैं।
शशांक ठाकुर : नाटक और अभिनय के ध्वजवाहक
शशांक ठाकुर, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, ने नाटक और अभिनय के क्षेत्र में भी गहरी छाप छोड़ी है। वे आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं, साथ ही वे क्षेत्रीय मंच और नाटकों में भी सक्रिय रूप से अभिनय करते रहे हैं।
इस सम्मान के साथ, भरत गंगादित्य और शशांक ठाकुर ने एक बार फिर साबित किया है कि लोक कला की समृद्ध विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने में उनका योगदान अनमोल है।
No comments