Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

फीट ऑन फॉयर प्रतियोगिता समापन पर शामिल हुए सांसद महेश और भोजराज

• ओडिशा के दिलेश्वर हेस्सा और जयपुर के धनराज रेड्डी बने विजेता जगदलपुर: शहर के प्रसिद्ध बस्तर आर्ट कैफे में 'फीट ऑन फॉयर' प्रतियोगि...

ओडिशा के दिलेश्वर हेस्सा और जयपुर के धनराज रेड्डी बने विजेता

जगदलपुर: शहर के प्रसिद्ध बस्तर आर्ट कैफे में 'फीट ऑन फॉयर' प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें ओडिशा, झारखंड, रायपुर, भिलाई, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा सहित कई जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डीके दास और वेदिका चौहान द्वारा किया गया, और इसमें विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद भोजराज नाग मौजूद थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया और प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला।


प्रतियोगिता के परिणाम :


सीनियर वर्ग:


प्रथम स्थान: दिलेश्वर हेस्सा (राउरकेला)


द्वितीय स्थान: हर्ष नाग (जगदलपुर)


तृतीय स्थान: सरोज कुमार महाराणा (जयपुर)



जूनियर वर्ग:


प्रथम स्थान: धनराज रेड्डी (जयपुर)


द्वितीय स्थान: अदिति पटनायक (जयपुर)


तृतीय स्थान: पियुषा सोनी (दंतेवाड़ा) और अनुष्का सूत्राधार (जगदलपुर)




मंच संचालन मंशा महावीर द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में बीजापुर के संदीप पुनेम और जगदलपुर के राजा नाग शामिल थे। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा भी उपस्थित रहे।


प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया, और इस आयोजन ने कला एवं संस्कृति के प्रति युवाओं के उत्साह को प्रोत्साहित करने का कार्य किया।


No comments