Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

गांधी जयंती पर ग्राम बेलर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, बुजुर्गों का सम्मान

जगदलपुर :  लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलर में गांधी जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ...

जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलर में गांधी जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच बोदा राम मंडावी और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की और गांव के वृद्ध जनों को गमछा देकर सम्मानित किया।



कार्यक्रम की शुरुआत माटी पुजारी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए। खास बात यह रही कि ग्राम के बुजुर्गों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा किए।


गांव के बुजुर्गों ने अपने पुराने दिनों की यादें साझा कीं, जिनमें लोहंडीगुड़ा गोलीकांड, गांव की सड़कों की कमी, और पानी की जद्दोजहद जैसी कठिनाइयों का वर्णन किया। इन बुजुर्गों ने स्थानीय बोली हल्बी और गोंडी में अपने अनुभव व्यक्त किए, जिसे सुनकर सभा में उपस्थित लोग भावुक हो गए। महिलाओं ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुराने समय और आज के बेहतर हालात की तुलना की।


अंत में सरपंच द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं के तहत जिन ग्रामीणों का नाम दर्ज हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी दी गई और आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर एकत्र किए गए। इस पहल से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और उन्हें सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


यह कार्यक्रम ग्रामवासियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ, जहां उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को याद किया और साथ ही अपने गांव के बुजुर्गों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा।


No comments