जगदलपुर: सिन्धी समाज द्वारा आयोजित सिन्धी प्रीमियर लीग (SPL) सीजन 2 दिसम्बर में आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और इसे ले...
जगदलपुर: सिन्धी समाज द्वारा आयोजित सिन्धी प्रीमियर लीग (SPL) सीजन 2 दिसम्बर में आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और इसे लेकर सिन्धी समाज में खासा उत्साह है। इस बार SPL के आयोजन में 8 टीम ऑनर्स ने हिस्सा लिया है, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेकर टीमों का गठन करेंगे। SPL के आयोजन की खास बात यह है कि सिन्धी समाज की महिला क्रिकेट टीमों का भी इस लीग में पदार्पण हो रहा है, जो इसे अन्य आयोजनों से अलग और खास बनाता है।
सिन्धी समाज के विभिन्न संतों के नाम पर बनी 10 टीमों ने पहले सीजन में भाग लिया था और इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर से कई क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया, "क्रिकेट का जुनून हर दिल में होता है, और अब सिन्धी समाज के खिलाड़ियों को एक मंच मिला है जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि "SPL का उद्देश्य समाज के खिलाड़ियों को आपस में जोड़ना और उन्हें क्रिकेट के प्रति प्रेरित करना है।"
इस बार SPL में महिला क्रिकेट टीमों की संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। SPL कोर टीम के सदस्य हरेश नागवानी ने बताया, "महिलाओं में क्रिकेट के प्रति बढ़ते जुनून को देखकर यह निर्णय लिया गया है कि महिला क्रिकेट टीमों की संख्या में इजाफा किया जाए।" यह पहली बार है जब किसी समाज द्वारा अपने भीतर से महिला क्रिकेट टीमों को तैयार किया जा रहा है, और यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है।
SPL सीजन 2 का शुभारंभ समारोह छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी की उपस्थिति में जगदलपुर के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। सभी मैच लीग पद्धति से खेले जाएंगे, और खिलाड़ियों का चयन नियमों और शर्तों के आधार पर किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए विशेष फार्म तैयार किए गए हैं, जो केवल सिन्धी समाज के सदस्य ही भर सकते हैं। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और टीम का निर्माण 1 लाख पॉइंट्स के भीतर करना होगा।
SPL सीजन 2 का आयोजन सिन्धी समाज के लिए एक नई दिशा में कदम बढ़ाने जैसा है, जिसमें महिला क्रिकेट टीमों की भागीदारी एक बड़ी उपलब्धि है। सभी तैयारियां जोरों पर हैं और दिसम्बर में होने वाले इस आयोजन से सिन्धी समाज के खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।
No comments