रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा चौथे दिन सारागांव में पहुंचकर समाप्त हुई। चौथे दिन की इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष ...
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा चौथे दिन सारागांव में पहुंचकर समाप्त हुई। चौथे दिन की इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। डॉ.महंत ने कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा सामाजिक एकता और भाईचारे के लिए निकाली जा रही है। लोग खुद इस यात्रा के सहभागी बन रहे हैं। महंत ने कहा कि यात्रा बहुत अच्छी चल रही है। लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हो रही इस यात्रा में हर व्यक्ति शामिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट यात्रा के समापन के दिन 2 अक्टूबर को आमसभा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से गांव के काम लगभग बंद हो गए हैं। स्वीकृत काम के पैसे वापस होने लगे हैं। गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है। चौथे दिन यात्रा भैंसा से सारागांव तक कुल 24 किमी तक चली। इधर दो अक्टूबर को होने वाली आमसभा सफल बनाने के लिए शहर जिला कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्षों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
No comments