Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा से आकाशवाणी द्वारा ली गई भेंट वार्ता का प्रसारण 30 नवम्बर को

रायपुर । आदिम जाति, अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा से आकाशवाणी के प्रायोजित कार्यक्रम बातों-बातों में - धरती आबा जनजातीय ग...


रायपुर । आदिम जाति, अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा से आकाशवाणी के प्रायोजित कार्यक्रम बातों-बातों में - धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और जनजातीय कल्याण से संबंधित योजनाओं पर ली गई भेंटवार्ता का प्रसारण 30 नवम्बर को सवेरे 10.30 बजे होगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी केंद्र रायपुर से प्रसारित होगा, इसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है। जनजातीय वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सतत रूप से प्रयासरत है। जनजातीय वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के बस्तियों में विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना भी संचालित की जा रही है। प्रमुख सचिव बोरा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष जानकारी दी जाएगी।




No comments