सुकमा : छत्तीसगढ़ सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगा दिया, मूलवासी बचाओ मंच पर ये कहते हुए सरकार ने प्रतिबंध लगाया है कि यह संगठन के...
सुकमा : छत्तीसगढ़ सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगा दिया, मूलवासी बचाओ मंच पर ये कहते हुए सरकार ने प्रतिबंध लगाया है कि यह संगठन केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा विकास के लिए बनाये जा रहे कैंपो के निर्माण में बाधा डालना एवं जनता को उकसा कर विरोध करवाती है।सरकार द्वारा लगाये प्रतिबंध पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए समाज सेवी फ़ारूख अली ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा के मूलवासी बचाओ मंच देश विरोधी एवं बस्तर के विकास विरोधी कार्य कर रही थी।
फ़ारूख ने कहा मैंने मुख्यमंत्री के नाम सुकमा एसपी को भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने ज्ञापन दिया था।
फ़ारूख ने कहा मूलवासी बचाओ मंच नक्सलियों का शहरी विंग है जिसका काम कैंप निर्माण का विरोध करना विकास कार्यों मे बाधा डालना है।
फ़ारूख अली ने कहा मूलवासी बचाओ मंच के पदाधिकारी बीजापुर में नक्सलियों के नोट बदली करते हुए भी पकड़े गये थे इससे साबित होता है के मूलवासी बचाओ मंच का नक्सलियों से गहरा नाता है।
फ़ारूख अली ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगते ही पुलिस द्वारा मूलवासी बचाओ मंच के सदस्य रामबाबू की गिरफ़्तारी पर पुलिस को बधाई दी है।
फ़ारूख अली ने कहा के बीजापुर के रघु के ख़िलाफ़ भी जल्द कार्यवाही होनी चाहिए,आगे उन्होंने कहा सरकार से अपील है मूलवासी बचाओ मंच के सदस्यों द्वारा नक्सलियों के पैसे के पकड़ाये जाने के मामले को संज्ञान मे लेते हुए पूर्णतः संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाये ताकि बस्तर मे शांति बनी रहे एवं बस्तर विकास के नये आयामों को छुए।
No comments