धमतरी (गौरव) : जिले में एक बड़ी आपराधिक घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 23 नवंबर की रात एक व...
धमतरी (गौरव) : जिले में एक बड़ी आपराधिक घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 23 नवंबर की रात एक व्यक्ति के घर में घुसकर एयर पिस्टल और चाकू दिखाकर 8,000 रुपये की लूट की थी।
• घटना का विवरण :
पीड़ित युनेश्वर सिन्हा ने बताया कि 23 नवंबर की रात लगभग 10:45 बजे तीन अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही वे हथियारों के साथ घर में घुस गए। एक युवक ने एयर पिस्टल और दूसरे ने चाकू से धमकाते हुए एटीएम कार्ड की मांग की। पीड़ित के पास एटीएम नहीं होने पर उन्होंने 8,000 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
• पुलिस की त्वरित कार्रवाई :
घटना की रिपोर्ट 24 नवंबर को सिटी कोतवाली थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। घटनास्थल का निरीक्षण और सुराग जुटाने के बाद, पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
संजय साहू उर्फ संजू (32 वर्ष)
कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू (26 वर्ष)
नितिन ध्रुव (19 वर्ष)
• आरोपियों ने किए अन्य अपराधों का भी खुलासा :
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने शहर के एक होटल से मोबाइल चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन, एयर पिस्टल, चाकू, और एक स्कूटी बरामद की।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते समय एक अनोखी कार्रवाई की। वाहन खराब होने के कारण उन्हें शहर के मुख्य चौक पर पैदल चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने उनसे "अपराध करना पाप है" जैसे नारे लगवाए, जिससे जनता के बीच अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, इनमें से एक आरोपी को पहले भी जिलाबदर किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में अपराधों पर रोकथाम लगाने में सहायक होगी।
पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से यह मामला जल्द सुलझा लिया गया, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
No comments