जगदलपुर : आंवला नवमी के शुभ अवसर पर जगदलपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक भव्य और भक्तिमय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुरी पीठाधीश्वर श्री...
जगदलपुर : आंवला नवमी के शुभ अवसर पर जगदलपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक भव्य और भक्तिमय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के मार्गदर्शन में उनके संगठन आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया।
मंदिर परिसर में स्थित आंवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पर्व की शुरुआत हुई। पूजा के पश्चात सामूहिक गुरु वंदना और भजन-संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तगणों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया।
• अन्न प्रसाद का आयोजन :
इस पावन अवसर पर आनंद वाहिनी की सभी मातृ शक्तियों ने अपने घरों से अन्न प्रसाद तैयार करके मंदिर में भोग अर्पित किया। पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण कर एक-दूसरे को आंवला नवमी की शुभकामनाएं दीं।
• सनातन परंपराओं का पालन :
आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती गीता शुक्ला, अध्यक्ष आनंद वाहिनी, जिला बस्तर ने की। उन्होंने बताया कि श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य सरस्वती जी के मार्गदर्शन में सनातन परंपराओं को बढ़ावा देने और हर पर्व को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाने का यह प्रयास है।
कार्यक्रम में श्रीमती अलका सेंगर, बबली शुक्ला, शतरूपा मिश्रा, शिखा घोष, रेखा जयसवाल, पूजा ठाकुर, पूनम कपूर, लता नामदेव, मधु मिश्रा, अंजू पांडेय, सुधा सिंह, अलका सिंह, अनुप्रीता बाजपेई, सविता बाजपेई, सपना पांडे, विमला पांडे सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।
• स्थानीय सनातनी पर्वों की अनूठी पहचान :
लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रत्येक सनातनी पर्व को हर्षोल्लास से मनाने की परंपरा है। इस बार का आंवला नवमी उत्सव भी उसी कड़ी का हिस्सा था, जिसमें सभी भक्तों ने मिलकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाया।
इस तरह का आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने और एकजुटता का संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
No comments