जगदलपुर : कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट...
जगदलपुर : कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में किरंदुल परियोजना अस्पताल के डॉक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक समेत मरीज और उसके परिजनों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
• घटना का विवरण :
जानकारी के अनुसार, किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए मेकाज रेफर किया गया था। मरीज के साथ डॉक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार एम्बुलेंस में सवार होकर सुबह करीब पांच बजे जगदलपुर के लिए रवाना हुए। जैसे ही एम्बुलेंस किलेपाल के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि डॉक्टर और ड्रेसर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस में सवार अन्य लोग, जिनमें मरीज के परिजन और चालक शामिल थे, गंभीर रूप से घायल हो गए।
• पुलिस की त्वरित कार्रवाई :
घटना की सूचना मिलते ही कोड़ेनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाज भेजा। घायलों को तत्काल दूसरी एम्बुलेंस की मदद से मेकाज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
इस हादसे ने सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण होने वाले हादसों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की निगरानी और उचित व्यवस्था की जाए ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।
No comments