जगदलपुर : छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, जिला बस्तर ने संविधान दिवस के अवसर पर सिंचाई कॉलोनी, बोधघाट, जगदलपुर में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, जिला बस्तर ने संविधान दिवस के अवसर पर सिंचाई कॉलोनी, बोधघाट, जगदलपुर में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी समाज के सदस्य, युवा, वरिष्ठ नागरिक और प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा में बस्तर का प्रतिनिधित्व करने वाले राम प्रसाद पोटाई के योगदान को सम्मानित करना था। जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने संविधान के महत्व और आदिवासी अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने कहा कि संविधान लागू हुए 80 वर्षों बाद भी बस्तर के आदिवासी समाज को अपने संवैधानिक अधिकार पूरी तरह प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने जल, जंगल, जमीन के अधिकारों और विकास की मुख्य धारा से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस आयोजन ने आदिवासी समाज में एकता और जागरूकता का संदेश दिया। वक्ताओं ने युवाओं से संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने और संविधान के मूल्यों का पालन करने की अपील की।
समारोह का समापन सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें सभी ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने और आदिवासी समुदाय की प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया। यह आयोजन आदिवासी समाज के लिए प्रेरणादायक और जागरूकता का प्रतीक साबित हुआ।
No comments