Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दलपत सागर में आयोजित की जाने वाली दीपोत्सव के संबंध में हुई बैठक

• कलेक्टर ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्था, सर्व समाज प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से आवश्यक सहयोग की अपील जगदलपुर :  दल...

कलेक्टर ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्था, सर्व समाज प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से आवश्यक सहयोग की अपील


जगदलपुर : दलपत सागर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार 7 दिसम्बर को दीपोत्सव किया जायेगा। इस दीपोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कलेक्टर श्री हरिस एस के द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, समाजसेवी संस्था, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक लेकर दीपोत्सव कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई।


कलेक्टर ने कहा कि शहर के समाजसेवी संस्था, सर्व समाज प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है कि तैयारी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग करें। इस दीपोत्सव में लगभग तीन लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किया जाएगा। गत वर्ष दो लाख 51 हजार दिया जलाया गया था। इसके लिए दीपों, तेल और बाती की व्यवस्था हेतु कलेक्शन सेंटर, पार्किंग व्यवस्था, दलपत सागर परिसर में कार्यक्रम उपरांत सफाई सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया। दीपों के कलेक्शन हेतु राम मंदिर परिसर और दलपत सागर को चिन्हांकित किया गया जहां पर नागरिक स्वेच्छा से दीप, तेल, बाती आदि दे सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा, नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू, एमआईसी के गणमान्य सदस्य सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

No comments