जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, धरमपुरा में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंत...
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, धरमपुरा में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई।
इस अवसर बस्तर जिला एनएसयूआई (शहर) के जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने इंदिरा गांधी जी के व्यक्तित्व और योगदान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी की दूरदर्शिता और साहसिक निर्णयों ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी जी ने गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए अपनी नीतियों को प्राथमिकता दी। हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, और बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में उनके नेतृत्व ने उन्हें एक अद्वितीय स्थान दिया। उनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है, जो हमें राष्ट्रहित में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की सीख देता है।”
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी का जीवन त्याग और साहस का प्रतीक है, और उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने सभी को इंदिरा गांधी जी के आदर्शों को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।* *इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, ब्लॉक अध्यक्ष कर्तव्य आचार्य,आदर्श महाविद्यालय अध्यक्ष हंशु नाग,जिला महासचिव नितेश जोशी,सचिव कुणाल पांडे,राहुल बिसाई, किंशु नाग,अमीषा कुलु, सोमेश प्रसाद,सूरज मौर्य, सुधा नाग, निकिता, स्नेहा, शिल्पा, प्रशांत, डोमेन, यशवंत एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
No comments