जगदलपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार और "नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान व युद्ध नशे के विरुद्ध" के तहत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण का...
जगदलपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार और "नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान व युद्ध नशे के विरुद्ध" के तहत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के निर्देशन और अति पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष कोटपा चालानी अभियान चलाया गया।
इस अभियान में जिला प्रशासन, जिला कोटपा प्रवर्तन दल, और जिला टास्क फोर्स के विभिन्न विभागों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें खाद्य एवं औषधि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, और अन्य सामाजिक संगठन शामिल थे।
कार्यवाही का शुभारंभ कोतवाली परिसर से किया गया। सिटी कोतवाली प्रभारी शिवानंद सिंह, प्रभारी नार्को सेल डीसीआरबी श्रीनिवास वर्मा, और जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार उमाशंकर साहू के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों और दुकानों एवं पान ठेलों पर कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए 10 व्यक्तियों पर चालान काटा गया। कुल 1,600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
• जागरूकता और नियमित कार्यवाही का संदेश :
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि इस प्रकार की चालानी कार्यवाही अब नियमित रूप से थाना और चौकी स्तर पर आयोजित की जाएगी। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियानों को और अधिक सक्रिय किया जाएगा ताकि नशामुक्त समाज की स्थापना में सहयोग मिल सके।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करना है, बल्कि नागरिकों को धूम्रपान और तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना भी है। अधिकारीगण ने जनता से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।
No comments