Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग निर्माण की मांग तेज, शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

अंतागढ़ : अंतागढ़ से नारायणपुर तक मार्ग की दुर्दशा को लेकर शिवसेना अंतागढ़ इकाई ने गंभीर रुख अपनाया है। मंगलवार को शिवसेना ने क्षेत्रीय समस्...

अंतागढ़: अंतागढ़ से नारायणपुर तक मार्ग की दुर्दशा को लेकर शिवसेना अंतागढ़ इकाई ने गंभीर रुख अपनाया है। मंगलवार को शिवसेना ने क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम अंतागढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शिवसेना ने जर्जर सड़क के निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ करने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग की स्थिति बेहद खराब है, जिससे आवागमन कर रहे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं, जिससे अब तक कई जानें जा चुकी हैं। वाहन चालकों और वाहन मालिकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

भूमि पूजन के बाद भी कार्य अधूरा:

शिवसेना ने ज्ञापन में यह भी बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों ने इस मार्ग का भूमि पूजन तो कर दिया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से स्थानीय जनता को निरंतर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जन आंदोलन की चेतावनी:

शिवसेना ने मांग की है कि अंतागढ़ से नारायणपुर तक मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए। शिवसेना ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस पर शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

इस ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना ने सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मांग पर कितनी जल्दी कार्रवाई करती है।


No comments