छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें क्रेन गिरने से दो मजदू...
- Advertisement -
छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड फैक्ट्री में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें क्रेन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, क्रेन गिरने से ऑपरेटर जितेंद्र श्रीवास और सोनू राय हजारों टन लोहे के मलबे में दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा रात को हुआ, और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। घटना के बाद फैक्ट्री के मजदूरों और मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतकों के परिवारों का आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें हादसे की सूचना नहीं दी और यह जानकारी उनके सहकर्मियों से मिली। इसके अलावा, रात 2 बजे तक परिजनों को शवों को देखने नहीं दिया गया।पुलिस प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक अमन झा ने बताया कि यह हादसा किस कारण से हुआ, यह जांच का विषय है। इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
PUBLISH BY GOURAV JHA
No comments