Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, बस्तर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आमागुडा चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर थाना कोतवाली प्रभा...

जगदलपुर : अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आमागुडा चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।



घटनाक्रम :

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वाहन के जरिए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। आमागुडा चौक के पास यात्री प्रतिक्षालय में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम श्रीराम बिसाई (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम भेजरीपदर, थाना बकावण्ड, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) बताया।


आरोपी के पास से एक काले बैग में मेडूसा स्ट्रांग बियर (6.500 लीटर) जिसकी कीमत ₹2200 और एसी निट डिलक्स व्हिस्की (750 एमएल) जिसकी कीमत ₹840 थी, कुल 7.250 लीटर शराब बरामद की गई। इसके साथ ही आरोपी के पास से एक स्कूटी वाहन भी जप्त किया गया। बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत ₹3040 आंकी गई है।


आरोपी के खिलाफ कार्रवाई :

आरोपी श्रीराम बिसाई के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।


इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवानंद सिंह, सहायक निरीक्षक परिमल दास, प्रधान आरक्षक अनंत बघेल और उमेश चंदेल, तथा आरक्षक रवींद्र कुमार ठाकुर और उत्तम धुर्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बस्तर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी सख्ती जारी रखने का आश्वासन दिया है। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में अपराध को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।


No comments