Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भानुप्रतापपुर में किसानों के हक की लड़ाई: शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने वन विभाग के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

भानुप्रतापपुर: शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने किसानों के हक के लिए एक बार फिर आवाज बुलंद की है। उन्होंने वन मंडल अधिकारी को ज...

भानुप्रतापपुर: शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने किसानों के हक के लिए एक बार फिर आवाज बुलंद की है। उन्होंने वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सालेह (आरी डोंगरी) में 20 वर्षों से जप्त किए गए लोह अयस्क के परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

20 वर्षों से अधर में लटकी समस्या :
करीब 20 साल पहले वन विभाग ने अवैध खनन के दौरान भारी मात्रा में लोह अयस्क जब्त किया था, जिसे किसानों की जमीन पर ही रख दिया गया। इस कारण किसान न खेती कर पा रहे हैं, न अपनी जमीन का उपयोग। इतने सालों में किसानों ने कई बार मुआवजा और जमीन के किराए की मांग की, लेकिन हर बार उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई।



वन विभाग की कमाई, किसानों की बर्बादी :
जहां एक ओर वन विभाग लोह अयस्क की बिक्री से करोड़ों की कमाई कर रहा है, वहीं किसान अपनी बर्बाद होती जमीन का सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। चंद्रमौली मिश्रा ने इस अन्याय के खिलाफ स्पष्ट कहा कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता, तब तक अयस्क का परिवहन रोका जाना चाहिए।

विकास के लिए 10% राशि की मांग :
मिश्रा ने मांग की है कि लोह अयस्क की नीलामी से प्राप्त राशि का 10% हिस्सा पंचायत और जनपद को दिया जाए, ताकि वह क्षेत्रीय विकास के लिए उपयोग हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों को जल्द मुआवजा और किराया नहीं मिला, तो शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

किसानों के समर्थन में शिवसेना की हुंकार :
शिवसेना नेता ने साफ शब्दों में कहा, "किसानों की जमीन उनकी रोजी-रोटी है। उन्हें उनके अधिकार से वंचित करना अन्याय है। जब तक न्याय नहीं मिलता, हम पीछे नहीं हटेंगे।"

भानुप्रतापपुर के किसानों की यह लड़ाई अब एक बड़ा जनआंदोलन बनती दिख रही है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन जागेगा या फिर किसानों की तकलीफें यूं ही जारी रहेंगी?

देखना होगा कि वन विभाग और प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं, या फिर किसानों को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।

No comments