Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहंडीगुड़ा में भव्य कृषक संगोष्ठी एवं बीज वितरण कार्यक्रम संपन्न, किसानों को दी गई नवीन तकनीकी जानकारियाँ

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा में आत्मा योजना (एक्सटेंशन रिफॉर्म्स) के अंतर्गत एक भव्य कृषक संगोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ग...

जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा में आत्मा योजना (एक्सटेंशन रिफॉर्म्स) के अंतर्गत एक भव्य कृषक संगोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कृषकों की उपस्थिति रही, जिसे क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, BTM एवं ATM के प्रयासों से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान कश्यप उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर डॉ. बसंत कश्यप (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत), हिडमों राम कश्यप (सभापति, कृषि स्थाई समिति), मंगतु राम कश्यप (भाजपा मंडल अध्यक्ष), कमल कश्यप (जनपद सदस्य), भारत कश्यप (सरपंच, गढ़िया) एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इनमें नरसिंह ठाकुर, सावेन्द्र सेठिया, रामप्रसाद कुठारे, बालसिंह ठाकुर और विनय मौर्य जैसे ग्रामीण नेतृत्वकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।



कार्यक्रम में BTM श्री युगेन्द्र पांडे ने खरीफ सीजन की पूर्व तैयारी, बीज उपचार, एवं वैज्ञानिक बुवाई विधियों पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खरीफ 2025 में RKVY, NFSM, NMEO (तेल बीज), NMDC मद और कृषक समग्र विकास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की।



इस अवसर पर रामतील, रागी, एवं दलहन आधारित फसल योजना के अंतर्गत धान बीजों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मत्स्य पालन, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई, जिससे किसान बहुआयामी कृषि विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें।


मुख्य अतिथियों ने किसानों से विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील करते हुए उन्हें नवाचार अपनाने हेतु प्रेरित किया। 

No comments