◆कृषि अधिकारी एवं सरपंच भरत कश्यप द्वारा बीज वितरण कार्य सम्पन्न ◆बीज वितरण के साथ सरपंच कश्यप ने बढ़ाया किसानों का उत्साह जगदलपुर ( विमलेन...
◆कृषि अधिकारी एवं सरपंच भरत कश्यप द्वारा बीज वितरण कार्य सम्पन्न
◆बीज वितरण के साथ सरपंच कश्यप ने बढ़ाया किसानों का उत्साह
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जिला बस्तर के लोहंडीगुड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया निरंतर विकास के पद पर अग्रसर है ग्रामवासियों में जागरूकता के मंत्र फूंकने के साथ विविध उपक्रमों से ग्रामवासियों को लाभ देने ग्राम पंचायत के युवा सरपंच भरत कश्यप निरंतर सक्रिय रहते है इसी क्रम में आज लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के कृषि विभाग के अधिकारी एवं सरपंच भरत कश्यप द्वारा ग्राम के किसानों के बीच अरहर बीज का वितरण किया गया।
इस दौरान सरपंच भरत कश्यप ने कहा कि उचित रखरखाव के बीच अन्य समुचित प्रबंध से उचित पैदावार के लिए किसान जागरूक रहें उन्होंने कहा कि मेहनतकस हमारे किसान इस तरह के मौके का अधिक से अधिक लाभ लेने तैयार हैं। शासन प्रशासन और विभाग अधिक से अधिक किसानों के उन्नति और बेहतरी के लिए लगे है यह बहुत ही स्वागतेय और उत्साहवर्धन करने वाला है। इस दौरान गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,उपसरपंच संतू कश्यप,बोंजाराम मौर्य, कपीलदेव कश्यप,झूलूराम,सहित अन्य किसानों उपस्थित थे।
No comments