◆ग्राम पंचायत गढ़िया के हर एक जरूरत मंद ग्रामीण को अपना पक्का मकान का लाभ दिलाने का लक्ष्य-भरत कश्यप जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) : - बस्तर...
◆ग्राम पंचायत गढ़िया के हर एक जरूरत मंद ग्रामीण को अपना पक्का मकान का लाभ दिलाने का लक्ष्य-भरत कश्यप
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर जिला अंतर्गत लोहंडीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़िया में ग्राम सरपंच भरत कश्यप एवं पंचों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास का वेरिफिकेशन और अपूर्ण आवास को ग्रामवासियों से जल्द पूर्ण कराए जाने को लेकर ग्रामसभा का आयोजन संपन्न हुआ।
देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र सभा में मोदी जी के महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास हर जरूरत मंद ग्रामीण का अपना पक्का मकान हो, को लेकर गंभीर चर्चा किया गया एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ताकि योजना को बेहतर से बेहतर ढंग से अमलीजामा पहनाया जा सके। इस दौरान गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,उपसरपंच संतू कश्यप,पीलूराम, निरंजन बघेल,बोंजा राम मौर्य,तुलसी मण्डावी,सुदरू सेठिया,सचिव डमरू नेताम,सामबती कश्यप,कपीलदेव,अर्जून यादव,चेतन ग्वाल,सहित अन्य ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments