Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चार ब्लॉकों की बैठक में संगठन की मजबूती पर जैन का जोर-उत्साहित कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

यह भी पढ़ें -

पटना :- कल रविवार को एआईसीसी पर्यवेक्षक जगदलपुर के पूर्व विधायक  रेखचंद जैन ने पटना महानगर जिलाध्यक्ष शशि रंजन यादव के साथ पटना साहिब विधान...

पटना :- कल रविवार को एआईसीसी पर्यवेक्षक जगदलपुर के पूर्व विधायक  रेखचंद जैन ने पटना महानगर जिलाध्यक्ष शशि रंजन यादव के साथ पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉकों चौक सलामी एवं आलमगंज खाजेकला तथा बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉकों कोतवाली एवं कदमकुआ ब्लॉक के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। 



श्री जैन ने उपस्थित जनों से बूथ पर जाकर बीएलए की नियुक्ति करने के साथ  हर बूथ, मोहल्ला एवं गली में टीम बनाने का निर्देश दिया। कार्यकर्ताओ ने अपने बीच पर्यवेक्षक को पाकर उनका मान- सम्मान किया तथा कहा कि 35 वर्ष में पहली बार कोई एआईसीसी पर्यवेक्षक उनके बीच आया है। इस बात से अभिभूत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गमछा पहनाकर श्री जैन का स्वागत किया।


 इस दौरान बस्तर जिला महासचिव विजय सिंह के साथ ब्लॉक अध्यक्ष अभय जायसवाल,शमीम अख्तर,हेमंत चतुर्वेदी,चन्दन कुमार राजेश कुमार,जय किसन,परवेज़ हसन,परवेज़ अहमद,राजकुमार राजन,रतन दीप प्रसाद, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज मेहता,शम्मी कपूर, शशांत यादव,रणधीर यादव,मीना निषाद, इस्तार रानी,हनीफ शेख,राधे कृष्ण,जगजीत सिंह,सुजीत केसरा,पंकज पुजारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments