Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शिक्षिका और बेटे ने पटवारी के साथ मिलकर की जालसाजी, पुलिस ने भेजा जेल

यह भी पढ़ें -

  सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले पटवारी, महिला शिक्षिका समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की ह...

 


सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले पटवारी, महिला शिक्षिका समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, शिक्षिका और उसके बेटे ने पटवारी के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दस्तावेजों के साथ कूट रचना की। साथ ही न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया था। गिरफ्तार पटवारी का नाम बिहारी कुजूर है।

जानकारी के मुताबिक सरगुजा के नायब तहसीलदार पारस शर्मा ने तत्कालीन हल्का पटवारी बिहारी कुजूर समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस में दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि शिक्षिका सरस्वती गुप्ता व उनके बेटे अंबिकेश गुप्ता के द्वारा पटवारी के साथ मिलकर 2013-14 के बी-1 रिकाॅर्ड में फजी तरीके से नाम दर्ज कर जमीन हड़पने की कोशिश की गई। साथ ही उनके द्वारा दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ भी की गई।

तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 120बी और 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच के बाद पुलिस ने पटवारी, शिक्षिका और उसके बेटे को गिरफ्तार किया कर न्यायिक रिमांड पर जेल भज दिया गया है। 




No comments