Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भूस्खलन के चलते अस्थायी रूप से बंद हुईं यात्री ट्रेनें: सांसद महेश कश्यप

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा) :- बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यात्री ...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यात्री ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि "लोगों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है।""




सांसद कश्यप ने कहा कि कोरापुट और जयपुर के बीच स्थित मल्लीगुड़ा और जर्दी घाटी क्षेत्र में भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। रेलवे ने पहले चरण में 48 घंटे के भीतर ट्रैक को दुरुस्त कर दिया था, लेकिन ट्रैक पर लगभग 25,000 घन मीटर मिट्टी जमा हो गई थी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। यही देखते हुए अस्थायी रूप से यात्री ट्रेनों का संचालन रोकने का निर्णय लिया गया।


उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी, उस समय एक यात्री ट्रेन गुजर चुकी थी और दूसरी ट्रेन आने वाली थी, जिसे समय रहते सुरक्षा कारणों से रोक लिया गया। फिलहाल मालगाड़ियों का संचालन जारी है क्योंकि उसमें यात्रियों की संख्या नहीं होने से जनहानि की संभावना कम होती है।


सांसद कश्यप ने बताया कि उन्होंने डीआरएम (रेल मंडल प्रबंधक) से चर्चा की है और उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, जल्द ही सभी यात्री ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल किरंदुल से जयपुर के बीच मालगाड़ी का परिचालन चालू है, और रेलवे तथा प्रशासन मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने में जुटे हुए हैं।


गौरतलब है कि 4 जुलाई से यात्री ट्रेनें समलेश्वरी एक्सप्रेस (जगदलपुर से हावड़ा),जगदलपुर-पैसेंजर ट्रेन,जगदलपुर से राउरकेला,हीराकुंड एक्सप्रेस,नाइट एक्सप्रेस बंद है l



रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही मौसम तथा ट्रैक की स्थिति अनुकूल होगी, यात्रियों की सुविधा हेतु परिचालन जल्द ही बहाल किया जाएगा।

No comments