जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- प्राचार्य विनीता बेंजामिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बताया कि भगत सिंह में 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीद...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- प्राचार्य विनीता बेंजामिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बताया कि भगत सिंह में 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महान संत तुलसीदास एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर प्राचार्य एवं बच्चों के द्वारा पुष्प अर्पणकर दीप प्रज्वलन किए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता चंद्रप्रकाश देवांगन ने रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के जीवन परिचय से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर कक्षा12वीं की छात्राएं कुमारी सृष्टि,कुमारी साक्षी और भूमि ने रामचरितमानस की प्रसिद्ध कुछ पंक्तियों का सस्वर वाचन किया।
हिंदी की व्याख्याता डॉ आशा पटनायक ने विद्यार्थियों को तुलसीदास जी के जीवन परिचय से अवगत कराया।
तत्पश्चात हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन परिचय कक्षा नवमी के छात्र अनिकेत तिवारी पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद जी की जीवन पर आधारित उनके रचनात्मक और साहित्यिक रचनाओं पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया।
No comments